दर्दनाक हादसाः बच्चे को यूं खींच ले गई मौत, रोते हुए बोली मां ''उठ...''

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 01:03 PM (IST)

जालंधरः तेज बारिश के कारण शहर जलमग्न हो रहा रखा है । सड़कों पर पानी भरा पड़ा है जो हादसे का कारण बन रहा है। इसी दौरान एक दुखदायक खबर सामने आई है कि जालंधर में महाराजा होटल के नजदीक एक 16 वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक घर से कुछ सामान लेने के लिए निकला था तो रास्ते में ओल्ड रेलवे रोड पर उसकी एक्टिवा किसी खंभे से टकरा गई और उसकी करंट लगने से मौत हो गई। 

हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान सरताज सिंह पुत्र तरसेम लाल निवासी बाग कर्म बख्श के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पहले बिजली बंद करवाई और फिर पानी में से मृत सरताज सिंह को बाहर निकाला और शव को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां मृतक के परिजन भी पहुंच गए। बेटे का शव देखकर मां का रो-रो कर बुरा हाल था। उस समय माहौल इतना गमगीन हो गया जब मां ने अपने मृत बेटे को मुंह से बार-बार सांस भरने की कोशिश की और बोली-उठ पुत्त घर चलिए।

सब-इंस्पेक्टर गुरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात एक महिला की कार घटना वाली जगह गड्ढे में फंस गई थी जिसके चलते उसने वहां खंभे के पास एक शव पड़ा देखा और पुलिस को इसके बारे में फोन करके जानकरी दी। पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा था तो इस दौरान मृत सरताज सिंह के पारिवारिक सदस्य बेटे का पोस्टमार्टम करवाने के हक में नहीं थे जिसे लेकर पिता की पुलिस के साथ पोस्टमार्टम को लेकर कहा-सुनी भी हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News