जालंधर के उदयवीर बत्तरा ने जीता डब्ल्यू.एन.बी.एफ. प्रो. का खिताब

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 04:06 PM (IST)

जालंधरः वर्ल्ड नैचुरल बॉडीबिल्डिंग फैडरेशन जोकि नैचुरल बॉडीबिल्डर्स को ड्रग फ्री प्लेटफार्म मुहैया कराती है, की ओर से आयोजित डब्ल्यू.एन.बी.एफ. प्रो (कनाडा) का खिताब जालंधर के  उदयवीर बत्तरा ने जीता लिया है। कनाडा में रहते उदयवीर की बॉडीबिल्डिंग जर्नी पहले फिटनेस बनाए रखने के लिए शुरू हुई थी लेकिन धीरे-धीरे यह उनकी लाइफ स्टाइल का हिस्सा बन गई। बॉडीबिल्डिंग की तैयारी के लिए उदयवार ने आत्मनिर्भर रहते हुए सख्त अनुशासन दिखाया जिसके कारण वह पहली ही बार में प्रो बॉडीबिल्डर का टाइटल जीतने में सफल रहे।

उदयवीर की सफलता में उनकी मां का भी बड़ा योगदान रहा। यह संयोग ही था कि उन्होंने मदर्स-डे के पास ही यह बड़ा खिताब जीता। उदयवीर की मां का कहना है कि बेटे को शुरू से ही बॉडीबिल्डिंग में नाम कमाने की ललक थी। उसने वैजिटेरियन डाइट ली। ज्यादातर वह घर का बना हाई प्रोटीन खाना ही लेता था। घर में बने जिम में नियमित रूप से सुबह-शाम प्रैक्टिस करता। बेटे का सपना जल्द पूरा हो इसलिए वह खुद ही उसकी डाइट बनाकर देती थी। यह उसकी सख्त मेहनत ही है कि वह आज इस मुकाम तक पहुंचा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News