बस स्टैंड के निकट वैंडिंग जोन के साथ-साथ पार्किंग व ग्रीन बैल्ट भी बनेगी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:03 AM (IST)

जालंधर(खुराना): नगर निगम ने बरसों से लटक रही स्ट्रीट वैंडिंग पालिसी को जालंधर बस स्टैंड के निकट से शुरू करने का जो निर्णय लिया है उसके तहत प्राइम टावर से लेकर जसवंत मोटर्स तक के एरिया को पहले चरण में विकसित करने का काम शुरू हो चुका है। यह काम सिटी स्केप प्रोजैक्ट के तहत करवाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत जसवंत मोटर के सामने वाले ब्लॉक में स्ट्रीट वैंडिंग जोन तैयार होना शुरू हो चुका है। 

इस एरिया में क्षेत्र की सभी रेहड़ियों को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा कुछ कंपनियों ने वहां ग्रीन बैल्ट विकसित कर रखी हैं जिन्हें छेड़ा नहीं जाएगा, जबकि प्राइम टावर के सामने वाले हिस्से पर पार्किंग स्लाट बनाया जा रहा है। इसके लिए कंक्रीट व इंटरलॉकिंग टाइलों को बिछाने का काम तेजी से चल रहा है और अगले साल के शुरू में यह प्रोजैक्ट चालू हो जाने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News