अभी भी पंजाब का सबसे खूबसूरत शहर बन सकता है Jalandhar, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 11:58 AM (IST)

जालंधर (खुराना) :  प्रधानमंत्री के रूप में एक बार डॉक्टर मनमोहन सिंह जब जालंधर आए थे तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि जालंधर पंजाब का सबसे खूबसूरत शहर है। उस समय जालंधर की साफ सफाई संबंधी व्यवस्था बिल्कुल चाक चौबंद हुआ करती थी परंतु पहले अकाली भाजपा सरकार, उसके बाद आई कांग्रेस सरकार तथा अब आई आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान जालंधर शहर की साफ सफाई व्यवस्था के हालात न केवल निरंतर बिगड़ रहे हैं बल्कि कूड़े की समस्या भी बेकाबू होती चली जा रही है।

PunjabKesari

आज भी जालंधर की सड़कों के किनारे फूलों से लदे पौधे और हरियाली इत्यादि देखकर लगता है कि यदि जालंधर को साफ सुथरा रखा जाए तो इसे दोबारा पंजाब का सबसे खूबसूरत शहर बनाया जा सकता है परंतु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा क्योंकि अब शहर में सफाई व्यवस्था के हालात काफी बिगड़ चुके हैं।

PunjabKesari

इस समय शहर की तमाम सड़कों पर कूड़े के खुले डंप बने हुए हैं जहां सारा सारा दिन कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। नगर निगम के पास इन डंप स्थानों से कूड़ा उठाने हेतु पर्याप्त मशीनरी और स्टाफ उपलब्ध है। नगर निगम प्राइवेट ठेकेदारों की सेवाएं भी ले रहा है परंतु इसके बावजूद शहर में से कई कई दिन कूड़ा नहीं उठाता।  हर आए दिन कोई ना कोई हड़ताल हो जाती है जिस कारण कूड़े की लिफ्टिंग प्रभावित होती है। अगर नगर निगम के अधिकारी शहर की सैनिटेशन व्यवस्था को सुधारने का दृढ़ संकल्प कर लें और कोई अफसर इस अभियान का नेतृत्व करे तो जालंधर को दोबारा पुराने मुकाम पर लाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News