Jalandhar : पंजाब पुलिस व गैंगस्टर में मुठभेड़, क्रास फायरिंग में किया काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2024 - 11:24 PM (IST)

जालंधर : जिला जालंधर के भोगपुर के गांव में जम्मू के गैंगस्टर और पंजाब पुलिस की एजीटीएफ के बीच बुधवार दोपहर को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ दौरान दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घेर कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान जम्मू के रहने वाले गैंगस्टर रोहित राणा उर्फ मक्खन के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पर चार फायर किए और पुलिस की तरफ से भी चार फायर किए गए। गैंगस्टर एक घर में छिप कर रह रहा था। गैंगस्टर राणा ने जम्मू के कठुआ में सब इंस्पेक्टर दीपक शर्मा का मर्डर कर फरार चल रह था। पंजाब पुलिस को पिछले काफी दिनों से उसकी तलाश थी और उसका पीछा कर रही थी। 

एजीटीएफ के एआईजी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि बुधवार देर शाम को इनपुट मिला कि वह भोगपुर के गांव मुमनदपुर में आया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे घेर लिया। मगर उसने पुलिस की गाड़ियों को देखकर एक घर में से फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद क्रॉस फायरिंग में गैंगस्टर राणा के पैर पर गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से जम्मू में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसके बाद से वह पंजाब में छिप कर रह रहा था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News