Jalandhar : GST भवन में लगी भयानक आग, जान बचाकर भागे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 02:08 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : जालंधर में आज आग लगने की 2 घटनाएं सामने आई है। दरअसल, जीएसटी भवन की 5 मंजिल पर अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंदर 5 अलग-अलग विभाग हैं और इन विभागों में कर्मचारी काम कर रहे थे। 

PunjabKesari

इसी बीच अचानक अंदर से आग की गंध आने लगी और आग की लपटें देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। मौके पर इमारत को अंदर से खाली करा लिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि आज नकोदर चौक के पास स्थित सेठी शोरूम में भी भयानक आग लगने की खबर है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उक्त शोरूम में बेडशीट व कंबलों का काम किया जाता है। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाया जा रहा है। फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन शोरूम जलकर राख हो गया है। 

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News