Breaking: जालंधर में कल ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ लें खबर

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 07:52 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में कल कपूरथला चौक से बस्ती बावा खेल नहर पुली तक का रास्ता बंद होने की सूचना मिली है। जानकारी मुताबिक, पंजाब सहित पूरे देश में कल 4 जून 2024 को वोटों की गिनती होने जा रही है, जिसके चलते वोटों की गिनती के लिए स्पोर्ट्स कालेज को काउटिंग सैंटर बनाया गया है। अमनदीप कौर एडीसीपी ट्रैफिक जालंधर ने बताया कल कपूरथला चौक से बस्ती बावा खेल नहर पुली तक का रास्ता बंद किया गया है।

ये रूट रहेंगे डायवर्जन

कपूरथला साइड से जालंधर आने वाला ट्रैफिक करतारपुर से जालंधर की तरफ से आएगा और हैवी व्हीकल वरियाना मोड़ से लैद्दर काम्पलैक्स जाएंगे। इसी तरह शहर के अंदर का ट्रैफिक कपूरथला चौक से वर्कशाप चौक से एचएमवी कालेज अंदरूनी रास्ते बस्ती बावा खेल साइड जाएगा। शहर के बाहर जाने वाला ट्रैफिक मिट्ठू बस्ती से शहर के अंदरूनी रास्ते से होते हुए बाहर जाएगा। उपरोक्त रूट डायवर्जन का समय सुबह 5 बजे से  शाम 5 बजे तक रहेगा। आम पब्लिक से अपील की गई है कि उपरोक्त रूट डायवर्जन की पालना संबंधी  सहयोग दिया जाए ताकि किसी को भी मुश्किलों का सामना न करना पड़े।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News