Breaking : जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे से जुड़ी बड़ी खबर
punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 03:14 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार विधायक शीतल अंगुराल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। सूत्रों से खबर मिली है कि लोकसभा चुनाव में मतदान से पहले ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया था। वहीं आज विधानसभा में स्पीकर से मिलने पहुंचे शीतल अंगुराल ने कहा कि स्पीकर के वहां न होने के कारण उन्हें अब 11 जून को मुलाकात के लिए फिर बुलाया गया है।
आपको बता दें कि बीते दिनों विधायक शीतल अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापिस लेने की बात कही थी। उन्होंने ई-मेल के जरिए स्पीकर को इस संबंध में सूचना दी थी। वहीं आज उन्हें विधानसभा के स्पीकर द्वारा मुलाकात के लिए बुलाया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here