''नकोदर चौक में फैल गया करंट'', वायरल हो रहा यह मैसेज
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 04:05 PM (IST)

नकोदर(विक्रम): नकोदर चौक के नजदीक आर.के. ढाबा के पास गत रात ट्रक फंसने से बिजली की तार सड़क पर गिर गई। इस घटना के बाद यह मैसेज वायरल हो रहा है कि इलाके में करंट फैल गया है।
वायरल मैसेज में यह कहा गया है कि जो भी कोई नकोदर चौक जा रहा है तो वह ध्यान से जाए क्योंकि आर.के. ढाबे के पास रोड पर बिजली की तारें गिर गई हैं, जिससे रोड पर करंट आ गया है। इसके इलावा सभी को अलर्ट रहने को कहा गया है।
जिक्रयोग्य है कि बिजली की तारों के नीचे गिरने की सूचना मिलते ही इलाके में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है और अब लोग उस वहां से गुजर सकते हैं।