शहर में पानी के लिए मचने लगी हाहाकार

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 09:37 AM (IST)

जालंधर (खुराना): इन दिनों हिमाचल की राजधानी शिमला में लोगों को पीने के पानी न मिलने का मामला पूरे देश में गर्माया हुआ है। करीब -करीब यही हालात राज्य के शहरों में भी बनते जा रहे हैं। इन दिनों बिजली के कटों के चलते लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं और कई जगह तो पानी के लिए हाहाकार मच रही है।

उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ते संजय गांधी नगर में पानी सप्लाई करने वाले टयूबवैल की मोटर जल जाने के कारण एक बूंद भी पानी सप्लाई नहीं हो रहा। क्षेत्र के युवा नेता सुशील तिवारी ने गत रात्रि इस समस्या बारे निगम के एस.डी.ओ. को शिकायत की और आज सुबह भी जोन कार्यालय में उनसे मुलाकात की, जिसके बाद क्षेत्र में पानी के दो टैंकर भेजे गए। इन टैंकरों से पानी लेने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। 

तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के पार्षद द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस अवसर पर मोहित, पारस, हरपाल सिंह पाला, विनोद सैनी, अश्विनी शर्मा, विवेक शर्मा व बिट्टू सैनी इत्यादि ने भी मांग की कि क्षेत्र की जल समस्या जल्द दूर की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News