नौजवानों ने सांबर किया काबू, विभाग द्वारा डाले जाल को छलांग मारकर भागा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 08:36 AM (IST)

भोगपुर(सूरी): शहर में अचानक एक जंगली सांबर आ घुसा जोकि हाईवे पर एक ट्रक के आगे आ गया और मामूली टक्कर के बाद सड़क के बीच घूमने लगा, जिसे एक औद्योगिक इकाई के मालिक बलजिन्द्र सिंह राजू व सुरजीत सिंह गाखल ने किसी तरह काबू कर अपने प्लाट में लाकर गेट को ताला लगा दिया और जंगलात विभाग के अफसरों को सूचित कर इसको लेकर जाने के लिए कहा। इसके बाद जंगलात विभाग के प्रदीप शर्मा व एक अन्य मुलाजिम सांबर को ले जाने के लिए भोगपुर आए, लेकिन जैसे ही कर्मचारियों ने सांबर को पकड़ने के लिए जाल डाला वह छलांग मारकर भाग गया और जंगलात विभाग की टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। 

इस मौके पर एकत्रित लोगों ने कहा कि जंगलात विभाग की टीम सूचना मिलने के बाद भी डेढ़ घंटे देरी से भोगपुर पहुंची और इस दौरान सांबर को काबू करने वाले नौजवान सांबर की चौकीदारी करते रहे परंतु टीम की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से काबू न किए जाने के कारण सांबर फरार हो गया। सांबर के कारण सड़क पर कोई हादसा घटने का भी डर बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News