J&K : बार्डर पर घायल BSF जवान की एक दिन बात हुई मौत, सदमे में परिवार
punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 09:52 PM (IST)

जम्मू डैस्क : भारत-पाक युद्ध के बीच बार्डर पर घायल हुए बीएसएफ जवान की मौत होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बहादुर कांस्टेबल (जीडी) दीपक चिमंगाखम ने राष्ट्र सेवा में सर्वोच्च बलिदान देते हुए दम तोड़ दिया है। बता दें कि 10 मई 2025 को जम्मू के आर.एस. पुरा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी के दौरान उक्त जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां पर 11 मई 2025 को वे शहीद हो गए।