फगवाड़ा में बिजली का करंट लगने से जवान युवक की हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 09:57 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा के गांव डुमेली में बिजली की तारो में आई खराबी को ठीक करने पहुंचे एक जवान युवक की हाई पावर बिजली की तारों से करंट लगने के बाद मौत हो जाने की सूचना मिली है। मृतक युवक विधुत विभाग में प्राइवेट तौर पर कार्य कर रहा था। 

मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक जिसकी पहचान प्रभजोत सिंह बताई जा रही है कि लाश लंबे समय तक बिजली की तारो से ही लटकती रही है। इस दौरान मृतक प्रभजोत के निकट साथियों व परिजनो ने बिजली का करंट लगने के पीछे विधुत बोर्ड़ के दो अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगा घटे हादसे का कारण बिजली की फाल्ट ठीक करने के दौरान विधुत विभाग के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही करार दिया। इसे लेकर परिजनों ने विभागिय स्तर पर उचित मुआवजे की भी मांग की है। 

वहीं संबंधित अधिकारियों ने अपने पर लगाए जा रहे सभी आरोपो को खारिज कर प्रकरण को हादसा करार दिया है। समाचार लिखे जाने तक फगवाड़ा पुलिस ने मृतक युवक प्रभजोत की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। पुलिस जांच का दौर जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Related News