गांव के लोगों को भी शहर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी : राणा गुरजीत

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 03:14 PM (IST)

कपूरथला (मल्ली): चुनावों में लोगों से किए वायदों को पूरा करने के लिए कैप्टन सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है। इसी संदर्भ में गांव के लोगों को शहर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। उक्त शब्द आज क्षेत्रीय देहाती क्षेत्र के कांग्रेसी वर्करों के साथ हुई विचार-विमर्श मीटिंग दौरान विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कहे।

यह मीटिंग जिला यूथ कांग्रेस नेता इंद्रजीत सिंह नत्थूवाल व कैप्टन गुरपाल सिंह नत्थू चाहल जिला कांग्रेस सचिव के नेतृत्व में की गई। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने कहा कि कैप्टन सरकार ने अनेकों चुनावी वायदे पूरे कर राज्य की जनता का दिल जीता है व रहते चुनावी वायदे पूरे करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।

उन्होंने देहाती क्षेत्र के कांग्रेसी वर्करों को कहा कि आगामी ब्लाक समिति जिला परिषद व पंचायती चुनावों की तैयारियों हेतु कमर कस लें। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव जगदीश सिंह वडाला, जसवीर रंधावा ढपई, अवतार सिंह औजला, हरभजन सिंह भलाईपुर, मनजीत भंडाल, हैप्पी भंडाल, हरजीत राजापुर, गुरप्रीत सिंह अरियांवाल, नम्बरदार अजीत सिंह कोट करार खां, पलविन्द्र सिंह धुआंखें, भूपिन्द्र पालीवाल, माइकल कोट करार खां आदि ने कहा कि वे कांग्रेस सरकार की जन हितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वचनबद्ध हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Related News