Punjab : लोगों से फिरौती की मांग करने वाला गैंगस्टर ग्रुप का एक आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 16, 2024 - 09:52 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : स्थानीय पुलिस ने लोगों से फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को काबू किया है। दरअसल सुल्तानपुर लोधी में एक के बाद एक व्यापारी से फिरौती मांगी जा रही थी। कुछ दिन पहले सुल्तानपुर लोधी की एक अकैडमी के मालिक को व्हाट्सएप नंबर से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई, जिसके बाद रात को 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार की ओर से हवाई फायरिंग की गई थी। इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा ग्रुप एक सदस्य आकाशदीप सिंह उर्फ अर्श पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव झल बीबड़ी थाना सदर जिला कपूरथला को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी ने अपने साथियों से मिलकर अकादमी के मालिक के घर की रेकी की थी व आरोपियों को अपने घर में पनाह दी थी। 

पुलिस का कहना है कि उसके बाकी तीन साथियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आकाशदीप सिंह को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News