Punjab : फगवाड़ा निगम चुनाव के लिए Akali Dal ने उतारे उम्मीदवार, Read List

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 11:05 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा ) : शिरोमणि अकाली दल (ब) ने आज फगवाड़ा निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। जारी कुल 9 वार्डों की पहली सूची के अनुसार वार्ड नंबर 1 से सरबजीत पत्नी संजीव कुमार, वार्ड नंबर 2 से सुखदीप सिंह वालिया पुत्र सुखदेव सिंह वालिया, वार्ड नंबर 9 से कमलजीत कौर पत्नी कुलविंदर सिंह किंदा, वार्ड नंबर 10 से अवतार सिंह मंगी पुत्र दीदार सिंह, वार्ड नंबर 37 से जसविंदर कौर पत्नी बलजिंदर सिंह ठेकेदार, वार्ड नंबर 39 से सरबजीत कौर पत्नी जसविंदर सिंह भगतपुरा, वार्ड नंबर 40 से प्रितपाल सिंह मंगा पुत्र कुलवंत सिंह, वार्ड नंबर 42 से कुलविंदर कौर पत्नी चरणजीत सिंह चन्नी और वार्ड नंबर 50 से ज्ञान सिंह चाना पुत्र दर्शन सिंह के नाम शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News