5 साल बाद Australia से Punjab लौटा था बेटा, घर पहुंचने से पहले ही खींच ले गई मौ+त
punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 02:41 PM (IST)
फगवाड़ा: फगवाड़ा में नेशनल हाईवे पर शुगर मिल चौक के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे NRI दिलप्रीत सिंह (28) की मौत हो गई । उक्त हादसा टैक्सी ट्रैक्टर के टकराने से हुआ। आस्ट्रेलिया निवासी NRI दिलप्रीत सिंह (28) लुधियाना और टैक्सी ड्राइवर युवराज मसीह सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दिलप्रीत की मां गुरिंदर कौर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
मृतक दिलप्रीत के पिता हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी अपने NRI लड़के दिलप्रीत के साथ 5 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से लौटे थे और अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी से लुधियाना आ रहे थे, तभी गाड़ी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई और भयानक हादसा हो गया।
जांच अधिकारी जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304ए, 337,338,426 आई.पी.सी. तहत मामला दर्ज कर लिया है, जो कि अभी फरार बताया जा रहा है।