Punjab : पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर अश्लील तस्वीरें व भेजे वीडियो, आखिर छात्रा ने...

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 01:31 PM (IST)

कपूरथला : कपूरथला में 12वीं क्लास की एक स्टूडेंट के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। परिवार का आरोप है कि एक युवक ने पहले स्टूडेंट सारिका (18) को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। वह अश्लील वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर स्टूडेंट सारिका ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड के समय घर पर कोई नहीं था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को फंदे से उतारकर अस्पताल में भेज दिया गया।

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को अरेस्ट करने के लिए टीमें रेड कर रही हैं। पुलिस के मुताबिक, कपूरथला के लाहौरी गेट के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि उनकी बेटी सारिका सरकारी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ती थी। इस दौरान मंसूरवाल गांव के एक युवक पवनदीप ने उसे प्यार के जाल में फंसा लिया। वह उससे अक्सर बातें करता था और मिलता था। इस दौरान उसने उसकी कुछ तस्वीरें ले लीं और वीडियो बना लिए। शादी न करने पर वह उसे फोन करके धमकाता था।

राजकुमार ने आगे बताया कि इसके बाद वह सारिका पर शादी का दबाव बनाने लगा था। जब सारिका ने मना किया तो वह उसे फोन करके धमकाने लगा। उसने उसे धमकाया कि उसके पास उसकी तस्वीरें और वीडियो हैं, जिन्हें वह वायरल कर देगा और उसे बदनाम कर देगा। राजकुमार ने बताया कि जब उसे इस बारे में पता चला तो उसने अपनी बेटी से बात की। बेटी से पूरी बात जानने के बाद उसने पवनदीप को समझाया और कहा कि सारिका अभी पढ़ाई कर रही है और वह सारिका को परेशान करना बंद करे।

पिता के मुताबिक, बार-बार समझाने के बाद भी पवनदीप नहीं सुधरा और तस्वीरों और वीडियो के जरिए सारिका को ब्लैकमेल करने लगा। इसके साथ ही वह उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। इससे सारिका काफी परेशान रहने लगी। मंगलवार शाम को वह स्कूल से लौटी। वह अपनी छोटी बेटी के साथ बाहर गया था। सारिका घर पर अकेली थी। इसी बीच सारिका ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। जब वे शाम को घर पहुंचे तो उन्होंने सारिका की लटकती बॉडी देखी। इसके बाद सारिका को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिटी पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. अमनदीप नाहर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परिवार के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने कहा कि युवक द्वारा ब्लैकमेल और शादी के दबाव के कारण डर और तनाव के कारण छात्रा ने आत्महत्या की है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके मोबाइल नंबर की जांच की जाएगी कि उसने छात्रा के किस तरह के वीडियो बनाए हैं। इसके अलावा कॉल डिटेल्स भी निकाली जाएंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News