चोरों का आतंक, घर में घुस उड़ाए लाखों के गहने व नकदी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:03 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव रणधीरपुर स्थित एक घर में सेंध लगा दी। घर में तोड़फोड़ करते हुए उन्होंने 30 तोले सोने के गहने, 40 हजार की नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए। घर के मालिक प्यारा सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ किसी रिश्तेदार के घर गए थे। उनके बेटे अमनदीप सिंह ने सुबह फोन करके बताया कि कोई अज्ञात चोर अलमारी वाले कमरे की दीवार तोड़कर रात में फरार हो गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि घर के दूसरे कमरे में एसी लगा था। मेरा बेटा और बहू सो रहे थे, लेकिन चोरों ने उन्हें भनक तक नहीं लगने दी और दीवार में बड़ा सा छेद करके अंदर घुस गए। उन्होंने बताया कि जांच करने पर पता चला कि अलमारी से लगभग 30 तोले सोने के गहने और लगभग 40 हजार रुपए नकद और अलमारी में रखे बैग से पासपोर्ट, बैंक की कॉपियां और अन्य ज़रूरी दस्तावेज़ों से भरा बैग चोरी हो गया है।
उन्होंने बताया कि चोरी का पता चलते ही उन्होंने सुल्तानपुर लोधी थाने को सूचित किया, जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। ए.एस.आई. बलदेव सिंह पुलिस दल के साथ मामले की जांच कर रहे हैं। रात के समय घर से हुई बड़ी चोरी की घटना से इलाके के गांवों में दहशत का माहौल है। उधर, सुल्तानपुर लोधी थाने की एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने कहा कि पुलिस जल्द ही चोरी का सुराग लगा लेगी और चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here