कनाडा भेजने के नाम पर ठगे 10.65 लाख रुपए, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 05:10 PM (IST)

खन्ना : पुलिस ने बलजिंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मकान नंबर 87 वार्ड नंबर 12 गुरु गोबिंद सिंह नगर खन्ना की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कथित आरोपी महिला पूजा महाजन मालिक आई अबरोड़ एजुकेशन एंड इमीग्रेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड एस.सी.ओ. - 44 दूसरी मंजिल सैक्टर-42सी. चंडीगढ़ के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420, इमीग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज करते हुए अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है।

शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपनी पुत्र वधू प्रभजोत कौर पत्नी मनदीप सिंह को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजना चाहता था। उसकी पुत्रवधू ने आइलेट्स की हुई है। उन्होंने पूजा महाजन से बातचीत की थी 18 जुलाई 2020 को पूजा महाजन को 5 लाख 10 हजार रुपए आर.टी.जी.एस. के माध्यम से भेजे गए। 19 सितम्बर 2020 को 5 लाख 80 हजार रुपए आर.टी.जी.एस. से भेजे गए। काफी समय बीत गया लेकिन कथित आरोपी महिला ने न तो वीजा लगवाया और न ही पैसे देने पर कोई सहमति जताई। आखिर में उनके द्वारा दबाव डालने के बाद कथित आरोपी महिला ने उनके द्वारा दी कुल रकम 10 लाख 90 हजार रुपए में से अपनी फीस काटते हुए उन्हें 10,65,176 रुपए के 7 विभिन्न चैक दे दिए। इनमें से 6 चैक कथित महिला आरोपी के कहने पर उन्होंने बैंक में लगाए तो सभी बाउंस हो गए।

इस बारे में कथित आरोपी महिला को पूछने पर उन्होंने धमकियां देनी शुरू कर दी तथा बोला गया कि जो करना है कर लो। जिसके उपरांत उन्होंने एस.एस.पी. से शिकायत दी। जांच पड़ताल के बाद कथित आरोपी महिला खिलाफ मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रहे आई. ओ. ने कहा कि कथित आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News