कूड़े को आग लगाते समय बोतल में धमाका, सफाई सेवक झुलसी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 10:54 AM (IST)

खन्ना (सुनील): स्थानीय श्मशानघाट रोड क्षेत्र में आज उस समय जानी नुक्सान से बचाव रहा जब कूड़े को आग लगाते समय बोतल में धमाका होने से महिला सफाई सेवक बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में महिला सफाई सेवक को सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त के जानकारी के अनुसार राजविंद्र कौर (45) ने इलाके की सफाई के बाद इकट्ठा किया कूड़ा एक तरफ रखा था। जब इसको आग लगाई गई तो इसके बीच पड़ी बोतल में धमाका हो गया। अनुमान है कि बोतल में कोई ज्वलनशील पदार्थ था, जिस कारण धमाका हुआ और आग की लपटें महिला सफाई सेवक के मुंह पर आ गिरीं। आसपास के लोगों ने राजविंद्र कौर को सिविल अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News