Punjab: मच्चरों को भगाने के लिए जलाई आग बिस्तर तक पहुंची, जिंदा जला बुजुर्ग

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 02:13 PM (IST)

खन्नाः मलौद के गांव सीहांदोद में एक बुजुर्ग को मच्छरों से बचाने के लिए धूनी जलाना महंगा पड़ गया।  दरअसल, धूनी की चिंगारी से कपड़ों को आग लग गई और बुजुर्ग जिंदा जल गया। मृतक की पहचान महिंदर सिंह (75) निवासी सीहांदोद के रूप में हुई है। 

बता दें कि गत दिवस कहर बरपा रही गर्मी के बीच पंजाब में आंधी-तूफान के साथ बारिश ने दस्तक दी है जिससे जनता को गर्मी से राहत मिली है। इसके चलते पंजाब के अधिकतर जिलों में 4-5 डिग्री तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है। 

वहीं बठिंडा और फाजिल्का में गर्मी से 2 लोगों की मौत हो गई। इसके चलते पंजाब में गर्मी से मरने वालों का आंकड़ा 6 तक पहुंच गया है।  पंजाब में आंधी-तूफान व बारिश की शुरूआत जम्मू-कश्मीर के साथ लगे सीमावर्ती इलाकों से हुई। शाम 7 बजे पठानकोट , नरोट जैमल सिंह , भोआ, सुजानपुर इलाकों में आधे घंटे तक बारिश हुई। इसके बाद तूफान मे विभिन्न जिलों में दस्तक दी और जालंधर सहित आस-पास के इलाके में साढ़े 8 बजे के करीब तेज आंधी चलने लगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News