पुलिस के हाथ लगी सफलता, चूरा-पोस्त सहित 5 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 12:42 PM (IST)

खन्ना: खन्ना पुलिस द्वारा एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के दिशा-निर्देंश अनुसार नशों की रोकथाम संबंधी विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी के अंतर्गत थाना सदर के इंस्पैक्टर हरदीप सिंह के नेतृत्व में सफलता हासिल करते पुलिस ने 1 क्विंटल 50 किलो भुक्की चूरा पोस्त सहित 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही एक ट्रक, 2 कारें और 80 हजार ड्रग मनी भी बरामद किए गए।

इस संबंधित आयोजित प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान संबोधित करते हुए डी.एस.पी. हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि थाना सदर के एस.एच.ओ. हरदीप सिंह सहित पुलिस पार्टी नजदीक हार्दिक मशीन टूल्ज कंपनी, गांव अलौड़ स्लिप रोड पर उपस्थित थी तो एक ट्रक नंबर आरजे 09 जीडी-0744 को शक के आधार पर रोका गया। इसमें लवदीप सिंह उर्फ जिम्मी (चालक) और सुरिंदर मलिक (कंडक्टर) सवार थे।

उन्होंने बताया कि जब ट्रक की चैकिंग की गई तो ट्रक में से 1 क्विंटल 50 किलो भुक्की चूरा पोस्त बरामद हुई। जिस पर लवदीप सिंह उर्फ जिम्मी और सुरिंदर मलिक के खिलाफ थाना सदर में दर्ज करके उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों की पूछताछ पर उनसे भुक्की चूरा पोस्त खरीद करने वाले आरोपियों लक्की निवासी रेलवे रोड विदेशी मोहल्ला दोराहा, शुभम कुमार बालू निवासी वार्ड नंबर 02 बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा, रजत कुमार बालू उर्फ मुन्ना निवासी वार्ड नंबर 02 बाल्मीकि मोहल्ला दोराहा को मुकदमे में नामजद करके गिरफ्तार किया गया।

आरोपी लक्की से 40 हजार रुपए करैंसी नोट ड्रग मनी और कार नंबर पीबी-29 एक्स- 6498, रजत कुमार उर्फ मुन्ना और शुभम कुमार बालू से 40 हजार रुपए के करैंसी नोट ड्रग मनी और कार नंबर पीबी-10डीएस- 0685 बरामद की गई हैं। उक्त आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News