सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी, 2 के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2023 - 11:50 AM (IST)

खन्ना : पुलिस ने लखमीर सिंह पुत्र देव सिंह निवासी गांव रायपुर राजपूतां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी साबर अली उर्फ करण शर्मा निवासी अमीर खान निवासी मकान नंबर 24 शिव कालोनी बलटाना जीरकपुर तहसील डेरा बस्सी तथा मनप्रीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मंदवाड़ा तहसील कुराली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

शिकायतकर्त्ता के अनुसार वह रिटायर्ड फौजी है। मनप्रीत सिंह उसकी साली का बेटा है। मनप्रीत सिंह ने उसे कहा था कि वह एक ऐसे व्यक्ति को जानता है जो सरकारी नौकरी लगवा सकता है। वह मनप्रीत सिंह की बातों में आ गया। रिश्तेदार होने के नाते उसने मनप्रीत पर भरोसा कर लिया। मनप्रीत सिंह ने उसकी फोन पर साबर अली से बात कराई तो साबर अली ने उस समय के सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी में बुलाकर मीटिंग करने की बात कहगी।

19 जुलाई 2021 को मनप्रीत सिंह उसे अपनी कार में साबर अली को मिलाने के लिए मोरिंडा में चन्नी की कोठी ले गया। वहां साबर अली ने उसके लड़के को नौकरी दिलाने की बात की। जिसके बदले 8 लाख रुपए मांगे गए। 19 जुलाई 2021 को उसने अपने बैंक खाते में से 1 लाख रुपए निकलवाकर मनप्रीत सिंह तथा साबर अली को दिए। थोड़े दिन बाद मनप्रीत सिंह ने उसे फोन किया कि जल्द ही काम होने वाला है। बाकी पेमेंट का इंतजाम किया जाए। उसने अपनी बेटी तथा पत्नी के सामने अढ़ाई लाख रुपए नकद मनप्रीत सिंह को दिए। इसके बाद 18 अगस्त 2021 को मनप्रीत सिंह तथा साबर अली गुरुद्वारा मंजी साहिब आए। वहां उन्हें 3 लाख रुपए नकद दिए गए।

इस प्रकार आरोपियों ने उसके बेटे व बेटी को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कुल साढ़े 6 लाख रुपए वसूले लेकिन बाद में किसी को नौकरी नहीं दिलाई गई। आखिरकार उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज किए। बयानों की पड़ताल में यह बात साबित हुई कि साबर अली उर्फ करण ने पूर्व सी.एम. चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी में बुलाकर सरकारी नौकरी दिलाने का वायदा किया था तथा 8 लाख रुपए में बात तय हुई थी जिसके बाद दोनों आरोपियों ने साढ़े 6 लाख रुपए की ठगी मारी। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. थानेदार बरजिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News