Police Action : हैरोइन सहित 2 कार सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 10:47 PM (IST)

खन्ना (कमल): पुलिस जिला खन्ना की एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के दिशा-निर्देशों पर चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत पुलिस ने कार सवार 2 आरोपियों को 19 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की पहचान रेशम सिंह सोनी पुत्र कुलवंत सिंह तथा गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र बगीचा सिंह निवासी चब्बा थाना जीरा जिला फिरोजपुर के तौर पर हुई। एस.एच.ओ. हेमंत मल्होत्रा ने बताया कि ए.एस.आई. शमशेर सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने प्रिसटाइन माल के पास नाकाबंदी की हुई थी तो इसी दौरान एक कार को शक के आधार पर रोका गया। कार में उक्त दोनों आरोपी सवार थे। इनके पास से 19 ग्राम हैरोइन मिली। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News