जेल के अंदर नौजवान की मौत का मामला: परिजनों ने शव को सड़क के बीच रख किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2019 - 10:13 AM (IST)

खन्ना(सुनील): नशे के मामले में लुधियाना सैंट्रल जेल में इलाज के दौरान गांव चौंता के सनी कुमार की मौत के बाद आज पारिवारिक सदस्यों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया।

इस मौके परिजनों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से इंसाफ की मांग की। परिजनों के अनुसार उनके बेटे पर झूठा पर्चा दर्ज किया गया था, जब तक झूठा पर्चा दर्ज करवाने वालों पर पर्चा दर्ज नहीं किया जाता तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लोगों का गुस्सा बढ़ता देख मौके पर लुधियाना के ए.डी.सी.पी. अजिंद्र सिंह, ए.सी.पी. हरजिंद्र सिंह व एस.एच.ओ. डी.पी. सिंह पुलिस पार्टी सहित पहुंचे।

 पुलिस ने परिवार को मनाने की कोशिशें करते लिखित रूप में पुलिस को शिकायत देने की बात कही। इस उपरांत धरना शाम को मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा देने के बाद समाप्त किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार यदि किसी पुलिस कर्मचारी ने झूठा पर्चा दर्ज किया हुआ होगा तो उसके खिलाफ 4 दिनों में कानूनी कार्रवाई होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News