Punjab: नशे की ओवरडोज से 22 वर्षीय युवक की मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 09:44 PM (IST)

पायल (विनायक): पायल में चिट्टे की ओवरडोज से एक और 22 वर्षीय युवक की गत सांय दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ नंदी पुत्र कश्मीरा सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 पायल के रूप में हुई है। गौरतलब है कि यह युवक गांवों में सब्जी की फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि गुरप्रीत सिंह उर्फ नंदी पिछले कई सालों से नशे का आदी था, जिसका नशा छुड़ाने के लिए उन्होंने कई प्रयास किए। करीब 2 साल पहले उसकी शादी हुई थी और उसके घर एक बच्ची का जन्म हुआ था। लेकिन गुरप्रीत सिंह उर्फ नंदी की नशे की बुरी आदत के चलते उसकी पत्नी करीब 4 माह पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News