पंजाब सरकार ने शराब की बिक्री पर लगाया 13.10 फीसदी वैट

punjabkesari.in Friday, May 17, 2019 - 10:20 PM (IST)

खन्ना (शाही, सुखविंदर कौर): पंजाब सरकार ने एक नोटीफिकेशन जारी कर कल्बों, होटलों में बेची जाने वाली शराब की बिक्री पर 13.10 फीसदी वैट लगा दिया है और साथ ही ऐलान किया कि खरीद पर दिए गए टैक्स का वैट क्रेडिट मिलेगा।

इसी तरह एक अन्य नोटीफिकेशन में यह भी ऐलान किया गया कि अगर करदाता चाहे तो बिना वैट क्रेडिट कुल बिक्री पर सीधा 5 फीसदी वैट अदा कर सकता है लेकिन शर्त होगी कि 5 फीसदी टैक्स बिल में लाकर वैट बिल नहीं कट सकते। 11 अप्रैल से लागू किए गए नोटीफिकेशन के जारी होने पर इकाईयां दुविधा में पड़ गई है कि कौन सी स्कीम (13.10 फीसदी वैट क्रेडिट या 5 फीसदी बिना वैट क्रेडिट) अपनाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News