सिविल अस्पताल में युवक ने उठाया खौफनाक कदम, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 01:59 PM (IST)

खन्ना : शुक्रवार को एक युवक ने खन्ना के सिविल अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह सोनी (35) निवासी रसूलड़ा के रूप में हुई है। कुलविंदर सिंह से गत 2 मई को मारपीट हुई थी। इसके बाद हमलावर उसे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। जब पुलिस से भी इंसाफ न मिला तो उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। 

घटना के बाद कुलविंदर सिंह के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। 2 मई को कुलविंदर गांव में दुकान पर गया था तो गांव के ही कुछ लोगों ने उसे बेवजह गालियां निकाली। कुलविंदर ने रोका तो उसने दात से उस पर हमला कर दिया। कुलविंदर ने हाथ आगे कर लिया था, जिस कारण हाथ पर चोट लगने से उसे टांके लगे थे। वह पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे थे।  

मृतक की बहन और जीजा के अनुसार 2-3 दिन से सिविल अस्पताल में कुलविंदर सिंह के वार्ड में कुछ नशेड़ी घूम रहे थे। इस बीच आरोपी कुलविंदर को गाड़ी चढ़ा कर मारने की धमकियां दे रहे थे। डर के मारे कुलविंदर ने यह कदम उठाया। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।  

घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी खन्ना थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह ने कहा कि मामला दर्ज पहले ही कर दिया गया था। अब मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News