खन्ना में हरियाणा के शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पंजाब में बड़ी वारदात को देना चाहते थे अंजाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 12:18 PM (IST)

खन्ना(विपन): खन्ना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्यों को 2 देसी बोर पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, 2 किरचें और एक कार समेत काबू करने का दावा किया है। इन लुटेरों की तरफ से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब कारू ख किया गया परन्तु वारदात से पहले ही यह अनसर पुलिस हत्थे चढ़ गए। वास्तव में खन्ना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कार सवार 6 लुटेरे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में पंजाब में दाखिल हो रहे हैं।

पुलिस ने इनमें से तीन अनसरों सोनू, मनी और विनोद कुमार को काबू किया है, जबकि बाकी चार दोषी फरार बताए जा रहे हैं। इनपर हरियाणा में भी कई मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। बता दें कि यह लुटेरे कैथल की गणपति पलीमबरस फर्म की कैशवैन का लूट के इरादे से पीछा कर रहे थे, जिनको समय रहते पुलिस ने काबू कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News