खैहरा ने की आशा कुमारी की तरफ से महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने की निंदा
punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 09:53 AM (IST)

अमृतसरः पंजाब कांग्रेस इंचार्ज आशा कुमारी की तरफ से महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने की हरकत को सुखपाल खैहरा ने निंदनीय बताया है। इस के अलावा उन्होंने चीफ खालसा दीवान के प्रधान चरनजीत सिंह चड्ढा की वायरल हुई वीडियो को भी शर्मनाक हरकत बताया । उन्होंने कहा कि ज़िम्मेदार पद पर ऐसीं हरकतें बहुत ही बूरी बात है। सुखपाल खैहरा अमृतसर में पदमश्री डाक्टर दलजीत सिंह के घर उन की मौत पर अफसोस जताने पहुंचे हुए थे।