सैशन जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण,सुनीं कैदियों की मुश्किलें

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2017 - 12:30 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (खुराना): जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी के चेयरमैन जिला व सैशन जज किशोर कुमार ने गांव बूढ़ा गुज्जर स्थित जेल का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर अथॉरिटी के सचिव चीफ ज्यूडीशियल मैजिस्टे्रट हरगुरजीत कौर भी उनके साथ थीं। इस निरीक्षण दौरान कैदियों की बैरेकों, उनके रहने, मैडीकल सुविधाएं, रसोई व खाने की चैकिंग के साथ कैदियों की पेशियों का रिकॉर्ड भी चैक किया गया। इस अवसर पर सैशन जज किशोर कुमार ने कैदियों व हवालातियों की मुश्किलें भी सुनीं व जेल अधिकारियों को इनके निपटारे का आदेश देते हुए कइयों का मौके पर निपटारा किया गया।

कैदियों की मांग के अनुसार उन्हें नि:शुल्क वकील की सेवाएं देने की भी हिदायत दी गई। जेल अधिकारियों को हिदायतें जारी करते उन्होंने कहा कि जेल नियमों की सख्ती से पालना की जाए परंतु कैदियों के कानूनी व मानवाधिकारों का भी ध्यान रखा जाए। कैदियों को बनती सुविधाओं से वंचित न रखा जाए।

इस अवसर पर किशोर कुमार ने जेल अधिकारियों को हिदायत दी कि बीमार कैदियों के उपचार में बिल्कुल भी ढील न बरती जाए। जेल डॉक्टर के छुट्टी पर जाते समय कैदियों की सुविधा के लिए तुरंत सिविल सर्जन से प्रबंध करवाया जाए। इस अवसर पर सी.जे.एम. हरगुरजीत कौर ने बताया कि  निरीक्षण दौरान कोई भी गैर कानूनी वस्तु या घटना सामना नहीं आई। इस अवसर पर जेल सुपरिंटैंडैंट शिवराज सिंह नंदगढ़ के अतिरिक्त जेल स्टाफ उपस्थित था।

Related News

DC ने सिविल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

J-K चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को जारी किए दिशा-निर्देश

Ludhiana जेल में चौंकाने वाली घटना, कैदी के अल्ट्रासाउंड से उड़े अधिकारियों के होश

जमुई में हत्या के मामले में जेल में बंद कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

केंद्रीय जेल में  कैदियों के मामूली विवाद ने लिया खौफनाक रूप, एक घायल

नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, अदालत ले दोषी को सुनाई 20 साल कैद व जुर्माना

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, जेल में कैदी की मौत पर परिवार को मिलेगा 7.5 लाख का मुआवजा

Delhi liquor scam: केजरीवाल को जेल या बेल? सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

फूड सेफ्टी टीम ने जिले की नामी डेयरियों पर की औचक चैकिंग, भरे सैंपल

पंजाब में किसानों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना