फिर खुली सेंट्रल जेल सुरक्षा की पोल, चैकिंग दौरान इतने मोबाइल हुए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Mar 17, 2024 - 05:34 PM (IST)

लुधियाना(स्याल): ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल से चैकिंग के दौरान हवालातियों व लावारिस मोबाइलों की अधिक संख्या में हुई बरामदगी ने सुरक्षा कार्य प्रणाली की पोल खोल दी है। सहायक सुपरिटेंडेंटों की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने हवालातियों व अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ें :  दुनिया में आया 'छोटा मूसेवाला', मासूम की ये तस्वीरें सबको कर रहीं भावुक

सहायक सुपरिटेंडेंट सुरेंद्र पाल सिंह, भिवाम तेज सिंगला, अवतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जेल की बैरकों व अन्य स्थानों पर चलाए जाने वाले सर्च अभियान के दौरान हवालातियों जगसीर सिंह उर्फ जग्गा, रमिंदर सिंह उर्फ गगनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश, रवि कुमार, सुखविंदर सिंह, अमनदीप सिंह उर्फ दीपू,  शिव कुमार से 7 व 19 मोबाइल लावारिस हालत में बरामद किए गए हैं। पत्र के आधार पर पुलिस जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए 52-ए प्रिजन एक्ट की धारा के अधीन मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News