पैट्रोल पम्प के पास ट्रक को लगी आग, 3 लोग झुलसे

punjabkesari.in Wednesday, May 23, 2018 - 03:26 PM (IST)

अहमदगढ़ (पुरी, सेठी): पोहीड़ रोड पर बिजली दफ्तर के नजदीक पैट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक को उस समय आग लग गई जब कास्टिक सोडे के साथ भरे ट्रक का मालिक ट्रक की वहां पर रिपेयर करवा रहा था। इसके बैटरा में स्पार्क होने से बड़ा धमाका हुआ जिसके चलते पास खड़े लोग झुलस गए। आग ने ट्रक में पड़े कास्टिक सोडे को चपेट में ले लिया ओर वहां भयानक आग लग गई। आग के कारण ट्रक में कई धमाके हुए जिस कारण साथ ही प्रगति इंटरप्राइजिज पैट्रोल पंप होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई। ट्रक नंबर पी.बी.जे. 08 ए.एक्स. 9777 पेपर मिल से कास्टिक सोडा भरकर पानीपत जाने वाला था।

ट्रक की रिपेयर कर रहे 2 मिस्त्री बलदेव सिंह घुंगराना, हैप्पी बड़ूंदी और ट्रक मालिक अमनदीप सिंह जंडाली कलां आग मे बुरी तरह झुलस गए। सभी को लुधियाना और मालेरकोटला के अस्पतालों में भेजा गया। मौके पर पेपर मिल और मालेरकोटला से पहुंची फायर ब्रिगेड ने पंप को आग से बचा लिया। इस दौरान ट्रक, उसके साथ खड़े मोटरसाइकिल और स्कूटर समेत ट्रक में पड़ा सारा सामान जलकर राख बन गया। सूचना मिलने पर थाना डेहलों और अहमदगढ़ के पुलिस अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News