पैसे कमाने के लिए 5 दोस्तों ने बनाया गैंग, राहगीरों से करने लगे स्नैचिंग

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 10:11 AM (IST)

लुधियाना(ऋषि): पैसे कमाने के लिए 5 दोस्तों ने एक साथ मिलकर गैंग बना लिया और रात के अंधेरे में राहगीरों से तेजधार हथियार के बल पर मोबाइल फोन झपटने लग पड़े। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित 4 मैंबरों को दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। उपरोक्त जानकारी सी.आई.ए.-2 के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रवीण रणदेव ने दी।उन्होंने बताया कि सभी आरोपी नशा करने के आदी हैं और बेरोजगार हैं। जल्द पैसे कमाने के लिए उन्होंने गैंग बना लिया और 2 महीने में ही स्नैचिंग की 20 से ज्यादा वारदातें कर डालीं। पुलिस ने आरोपियों को वीरवार को सूचना के आधार पर ढंडारी रेलवे लाइनों के पास से तब गिरफ्तार किया, जब वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर गहनता से पूछताछ की जाएगी। 

 

पकड़े गए व फरार आरोपियों की पहचान
-कर्ण वर्मा (22) निवासी गोबिंद नगर (सरगना)
-रजत सिंह (23) निवासी न्यू अमन नगर
-धरमिंद्र सिंह (21) निवासी गुरप्रीत नगर, डाबा
-अमरजीत सिंह (27) निवासी गुरपाल नगर,डाबा
-कुलविंदर सिंह निवासी गुरपाल नगर (फरार)

बरामदगी
-2 बाइकें
-20 मोबाइल फोन
-2 दातर
-2 लोहे के सब्बल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News