गर्वमेंट कालेज वूमैन में मेला साइट को लेकर लाखों की धांधली की चर्चा, सरकारी खजाने को बड़ी चपत
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 08:17 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना में जहां रैवेन्यू जुटाने के लिए सरकारी डिपार्टमेंट कई तरह के फार्मूले अपनाता नजर आ रहा है, वहीं गर्वमेंट कालेज फार वूमैन में मेला साइट को लेकर लाखों के गोलमाल की चर्चा सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में 40 लाख रुपए की बड़ी डील की गई है और इसमें एक नेता व एक पार्टी को मोटी फीस की दी गई हैं। लेकिन अभी भी ये मामला फंसता दिखाई दे रहा है। असल में अगर जिला प्रशासन मोटे रेवेन्यू व साफ सुथरे ढंग से इस साइट की आबंटन करना चाहता है तो इस साइट को बोली के जरिए किसी विशेष इच्छुक को दिया जा सकता है। वहीं अगर ये नीलामी ओपन होती है तो ये मेला साइट हासिल करने को लेकर कंपीटिशन भी देखने को मिल सकता है।
जानकारी अनुसार दुर्गा माता मंदिर के सामने गर्वमेंट कालेज फॉर गर्ल्स की मेला साइट को लेकर लाखों के बड़े गोलमाल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में सरकारी कालेज फार वूमैन को आने वाले बडे़ रेवेन्यू का तो नुकसान किया ही जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस पूरे मामले में बडे़ सरकारी रेवेन्यू को सेटिंग के जरिए दबा दिया गया है। असल में जहां ग्लाड़ा की ओर से अपनी मेला साइट देने को जब बोली रखी जाती है तो ये साइट जो की सिविल लाइंस की सबसे अहम साइट है, में मेला लगाने की मंजूरी चंद लाख रुपए लेकर दे दी जाती है। जबकि नियमों की तहत यहां भी ग्लाड़ा की तर्ज पर अगर नीलामी रखी जाए तो जितना गर्वमेंट कॉलेज महीने का हासिल कर रहा है उतना राशि रोजाना के लिहाज से हासिल की जा सकती है। लेकिन बताया जाता है कि सेटिंग के चलते ये बोली नहीं होने दी जाती और इस मामले में दो इच्छुक कांट्रेक्टरों की लड़ाई में ये मामला कोर्ट भी गया, लेकिन जब कोर्ट ने भी डिप्टी कमिश्नर लुधियाना को इस साइट की नीलामी करने के आदेश दे दिए तो पूरे मामले को दबा लिया गया और अंदरखाते दोनों इच्छ़कों ने सेटिंग करते हुए सरकार के रेवेन्यू को करोडों में चूना लगा दिया।