ट्रक चालक ने मजदूर को कुचला, मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 08:45 AM (IST)

लुधियाना (राम, मुकेश) : फोकल प्वाइंट मैट्रो रोड फेज-4 में लोहे की फैक्टरी के अंदर मजदूर की हुई मौत को लेकर भड़के मृतक के परिजनों व मजदूरों ने जमकर हंगामा किया और फैक्टरी के गेट पर धरना लगाया।  

जानकारी के अनुसार फैक्टरी के अंदर काम करने वाला रामू नाम का मजदूर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को बैक करते समय टायरों के नीचे कुचले जाने के कारण मौके पर ही मर गया। जैसे ही हादसा हुआ फैक्टरी के भीतर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया व ट्रक ड्राइवर को घेर लिया, लेकिन ट्रक चालक फरार होने में कामयाब हो गया। मामले को लेकर (ए.सी.पी.) हरकमल कौर, थाना मोती नगर प्रभारी प्रवीण रणदेव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर इलाका पार्षद पति गौरव भट्टी कामरेड ङ्क्षचतारंजन कुमार सहित अन्य कई नेता पहुंच गए। उन्होंने हंगामा व रोष प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को शांत करते हुए इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया तब कहीं जाकर माहौल शांत हुआ।

चालक पर नशे में ट्रक चलाने का आरोप
मृतक के साले अरुण कुमार ने कहा कि उनका गांव (यू.पी.) गोंडा पड़ता है। वह भी इसी फैक्टरी में वर्कर है। अरुण व साथ काम कर रहे मजदूरों का आरोप है कि ट्रक चालक ने नशा किया हुआ था। पहले उसने ट्रक गेट में मारा फिर बैक करते समय ट्रक रामू पर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर मजदूरों द्वारा फैक्टरी मालिक पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं।


शव उठाने को लेकर हुई पुलिस व मजदूरों में खींचतान
इस दौरान जब पुलिस शव को सिविल अस्पताल ले जाने लगी तो मजदूरों व पुलिस के बीच काफी गर्मा-गर्मी हुई। मजदूरों की मांग थी कि मृतक के 2 छोटे बच्चे, पत्नी व गांव में परिवार है, को फैक्टरी मालिक मुआवजा दे। थाना प्रभारी प्रवीण रणदेव ने कहा कि हादसा फेज-4 टैक्नीकोमैटल फैक्टरी में सुबह करीब 
5.45 व 6 बजे हुआ था। प्रारिम्भक जांच में पता चला है कि मृतक रामू काम करके थकने के बाद बोरियां बिछाकर (स्क्रैप) सो रहा था। आसपास ऊपर प्लास्टिक की बोरियां डाल रखी थीं जिस कारण ट्रक चालक को पता नहीं लगा व हादसा हो गया। फैक्टरी मालिक ने मृतक के परिवार की पूरी मदद करने का भरोसा दिया है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News