करोड़ों का माल खरीदने के बाद दंपति की हरकत ने उड़ाए होश, थाने पहुंचा मामला
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 04:35 PM (IST)
लुधियाना ( गौतम ) : करोडों रुपए का लोहे का मटीरियल लेने के बाद दंपत्ति ने पेमैंट देने से इंकार कर दिया। माल सप्लाई करने वाली फर्म के मालिक बलजिंदर सिंह काहलों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी । पुलिस ने जांच के बाद दंपत्ति के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस ने बलजिंदर सिंह के बयान पर निलेश शर्मा व उसकी पत्नी नीलम शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है। बलजिंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी फर्म से उक्त आरोपियों की फर्म को 2 करोड़ 96 लाख 82 हजार 591 रुपए का सामान भेजा था लेकिन बाद में उन्होंने पेमैंट देने से इंकार कर दिया । उसने आरोप लगाया था कि उक्त आरोपियों ने सोची समझी साजिश के चलते उसके साथ धोखाधड़ी की है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here