पतंग उड़ाने और चाइना डोर बेचने वाले सावधान! बड़े Action की तैयारी

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:27 AM (IST)

मुल्लांपुर दाखा: चाइना डोर बेचने वाले दुकानदार और पतंग उड़ाने के शौकीन हो जाए सावधान क्योंकि चाइना डोर पर पूर्ण रूप से रोक प्रशासन की तरफ से लगाई गई है। जो भी डोर को बेचता या पतंग उड़ाता हुआ पकड़ा गया, उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें कोई भी अपील या दलील नहीं इन शब्दों का खुलासा डी.एस.पी. वरिन्द्र सिंह खोसा ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए किया। उन्होंने कहा कि चाइना डोर से हर वर्ष सैंकड़ों व्यक्ति गंभीर जख्मी होते हैं और कई मौतें भी हो जाती है।

इस चाइना कातिल डोर ने हमारे पंछियों को गंभीर जख्मी किया और मौत के घाट उतारा है इसलिए जो भी दुकानदार चोरी छिपे इस डोर को बेचता है, को पहल के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा और साथ ही जो नौजवान पतंगबाजी इस डोर से करते हैं, वह भी किसी तरह बख्शे नहीं जाएगे। उन्होंने कहा कि एस.एस.पी. नवनीत सिंह बैंस के सख्त निर्देश है कि चाइना डोर को किसी भी कीमत पर बाजारों से खत्म किया जाए और लगाई पूर्ण पाबंदी पर पहरा दिया जाए इसलिए सब डिवीजन दाखा अधीन पड़ते सभी गांव और कस्बों में चाइना डोर पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है। डी.एस.पी खोसा ने कहा कि कई बच्चे सिर्फ 2 रुपए के पतंग के पीछे अपनी जिंदगी गंवा लेते हैं। इसलिए बच्चों को पतंगबाजी न करते हुए दूसरी खेलों से जुड़ना चाहीए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News