सड़क हादसाः निरंकारी बाबा हरदेव सिंह के साथ उनके दामाद की भी मौत

punjabkesari.in Saturday, May 14, 2016 - 12:05 PM (IST)

चंडीगढ़/पंचकुला (मुकेश): संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह के साथ कनाडा में सड़क हादसे के शिकार हुए छोटे दामाद अवनीत सोतिया (28) का विवाह एक साल पहले ही उनकी बेटी से हुआ था। अवनीत सोतिया पंचकुला के सैक्टर -11 के निवासी थे। इस हादसे की सूचना मिलते ही सैक्टर -11 स्थित अवनीत सोतिया की कोठी पर माहौल गमगीन हो गया। संत निरंकारी मिशन के साथ जुड़े सेवकों और रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। 

अवनीत पेशे से थे एक्टर

अवनीत के पारिवारिक लोगों ने बताया कि वह पेशे से एक्टर थे। उन्होंने कई टी.वी. सीरियलों में काम किया है। इन दिनों वह एक विज्ञापन में टी.वी. पर देखे जा रहे थे।  अवनीत के घर पिता सतीश सेतिया, मां कमला सेतिया और भाई रजनीश सेतिया रहते हैं। बहन नैना सेतिया का विवाह चंडीगढ़ में हुआ है। गत 24 अप्रैल को दिल्ली में समागम के बाद 25 अप्रैल को बाबा हरदेव सिंह न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ दोनों दामाद भी थे और 18 मई को उन्हें वापस लौटना था। 

बेटी की शादी के बाद पंचकूला में दी थी पार्टी

बाबा हरदेव सिंह की छोटी बेटी सुदीक्षा की शादी 2 जून, 2015 को अवनीत सेतिया के साथ हुई थी। 3 जून को पंचकूला के एक होटल में रिसैप्शन पार्टी भी रखी गई थी और अगले दिन 4 जून को पंचकूला में संत निरंकारी मिशन का समागम हुआ था, जिसमें बाबा हरदेव सिंह खुद मौजूद थे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News