अवैध बिल्डिंगे बनवाने का मामला, मुलाजिमों पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं नगर निगम ऑफिसर

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 03:47 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम के सीनियर ऑफिसर अवैध बिल्डिंगे बनवाने वाले मुलाजिमों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। इसका सबूत जोन डी में देखने को मिल रहा है। यहां माडल टाउन के एरिया में बड़े पैमाने पर अवैध बिल्डिंगे बन रही हैं।

इनमें से कुछ बिल्डिंगों का निर्माण नक्शा पास करवाने या चालान काटकर जुर्माना लगाने के बिना हो रहा है जबकि ज्यादातर बिल्डिंगों का निर्माण उन सड़कों पर हो रहा है, जो रोड कमर्शियल गतिविधियों के लिए मंजूर नहीं हैं। वहां बिल्डिंग बनाने के लिए न तो नक्शा पास हो सकता है और न ही फीस जमा करके रेगुलर करने का प्रावधान है। इसके बावजूद माडल टाउन के एरिया में थोक के हिसाब से अवैध बिल्डिंगे बन रहीं हैं।

PunjabKesari
 
इसके लिए सीधे तौर पर इंस्पेक्टर किरणदीप की जिम्मेदारी सामने आई है क्योंकि सील करने या तोड़ने के बावजूद माडल टाउन में नान कंपाउंडेबल बिल्डिंगे बनकर तैयार हो रही है। इसे लेकर ए.टी.पी. मोहन सिंह द्वारा उक्त इंस्पेक्टर को नोटिस जारी करने के साथ ही चार्जशीट करने के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजने का दावा किया गया था लेकिन मोहन सिंह के छुट्टी पर जाने के बाद उक्त इंस्पेक्टर की माडल टाउन में वापसी हो गई है। इससे साबित हो गया है कि नगर निगम के सीनियर ऑफिसर माडल टाउन के एरिया में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों व उसके लिए जिम्मेदार मुलाजिमों के खिलाफ एक्शन लेने को तैयार ही नहीं हैं। 

PunjabKesari

इन इलाकों में लगी हुई है भरमार

-चार खंबा रोड
-बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा साहिब से बिजली घर तक जाने वाली रोड
-चतर सिंह पार्क से लेकर लायलपुर स्वीट चौक से दीप हॉस्पिटल के आगे से होते तिकोना पार्क तक जाने वाली सड़क 
-इशमीत चौक से कृष्णा मंदिर और बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा साहिब तक जाने वाली रोड
-लायलपुर स्वीट चौक व दीप हॉस्पिटल से गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल से होते हुए इशमीत चौक तक
-बसंत आर्ट से पोस्ट ऑफिस से होते हुए व माडल टाउन मार्केट से दूगरी रोड तक जाने वाली रोड पर स्थित बिल्डिंगे

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News