Punjab : शहर में नगर निगम का बड़ा Action, होटलों के खिलाफ की यह कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 08:37 PM (IST)

लुधियाना: शहर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने 8 होटलों को निशाना बनाया है। पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने वाले होटलों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शुक्रवार को आठ होटलों को सील कर दिया है। ये होटल नगर निगम के जोन डी के विभिन्न इलाकों में स्थित है, जिसमें बारडेवाला रोड, फिरोजपुर रोड, शाम नगर रोड, हरनाम नगर रोड और दुगरी रोड शामिल हैं। 

इस कार्रवाई को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए अंजाम दिया गया है। नगर निगम ज़ोन डी की बिल्डिंग शाखा के अधिकारियों के अनुसार, नगर निगम कमिश्नर आदित्य डेचवाल के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे उल्लंघन करने वाले होटलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News