बिजली के खंभों के साथ हादसे का मामला, हुई पुलिस कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 12:02 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार चरण सिंह ने बताया कि पुलिस को बिजली विभाग के अधिकारी शिव कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 16 दिसंबर की रात को बहादुरके रोड पर बिजली की लगे दो खम्बो को किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी गई जिसके कारण ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया और उसका भारी नुकसान हो गया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here