बुड्ढा नाला में पानी छोड़ने का मामला, अधिकारियों की नाक के नीचे डाइंग मालिक कर गया ये काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 02:12 PM (IST)

लुधियाना (हितेश) : पीडीए के सदस्यों द्वारा 12 मार्च को ताजपुर रोड पर अवैध रूप से चल रही जो डाइंग पकड़ी गई थी, उसके खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे भी बढ़कर यह खुलासा हुआ है कि नगर निगम व पीपीसीबी के ऑफिसर जिस डाइंग के अब तक बंद होने का दावा कर रहे थे। उस डाइंग का मालिक नगर निगम व पीपीसीबी के अधिकारियों की नाक के नीचे से डाइंग में पड़ा माल निकाल कर ले गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें :  बेटी के जन्म के बाद CM मान को लेकर Doctors ने कही ये बात, पढ़ें...

बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बनाने के मुद्दे पर नगर निगम व पीपीसीबी के अधिकारियों की गंभीरता की तस्वीर साफ हो गई थी, क्योंकि यह डाइंग नगर निगम व पीपीसीबी की मंजूरी के बिना चल रही थी और उसके मालिक द्वारा सीधे बुड्ढे नाले में केमिकल युक्त पानी छोड़ा जा रहा है। मिलीभगत के चलते नगर निगम व पीपीसीबी के अधिकारियों ने लंबे समय से आंखें बंद करके रखी है।

इस मामले में नगर निगम ओ एंड एम सेल के अफसरों का कहना है कि उनकी टीम के पहुंचने से पहले ही अवैध रूप से चल रहे वाशिंग यूनिट का मालिक ताला लगाकर गायब हो गया था। हालांकि नगर निगम ने उस अवैध रूप से चल रहे डाइंग यूनिट का सीवरेज कनेक्शन काट दिया था, लेकिन बिना कंसेंट के यूनिट चलाने या बुड्ढे नाले में सीधे तौर पर केमिकल युक्त डालने को लेकर कार्रवाई करने के अधिकार पीपीसीबी के पास होने की बात कही जा रही है, जबकि पीपीसीबी के चीफ इंजीनियर प्रदीप गुप्ता, एसई परमजीत सिंह व एक्सईएन गुरप्रीत सिंह इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं और पर्दा डालने में जुटे हुए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News