राजोआना की फांसी माफ करके केंद्र ने लिया सही फैसला : बैंस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 12:23 PM (IST)

लुधियाना (कंवलजीत): लोक इंसाफ पार्टी के मुखी और विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने जेल में बंद राजोआना की फांसी की सजा माफी संबंधी केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेशक देर के साथ ही लिया गया, पर सही फैसला लेकर मोदी ने सिख समुदाय सहित पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के साथ प्यार करने वालों का दिल जीत लिया है।

उन्होंने मांग की कि जिस तरह से मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है, उसी तरह बाकी बेकसूर सिंह जो पिछले 10-10 सालों से सजा भुगतने के बाद भी जेलों में बंद हैं, को भी रिहा किया जाए और पंजाब के किसानों के सिर चढ़ा कर्जा भी माफ किया जाए। विधायक बैंस आज अपने दफ्तर में पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि यह इसी कारण संभव हो सका है कि जब अपने आप को सिख पंथ का हितैषी कहलाने वाले अकाली दल की भाजपा से अनबन हो चुकी है, क्योंकि आज तक जब भी पंजाब के लिए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष कहलाने वाले बादल परिवार दिल्ली से कुछ भी मांगने के लिए गए तो न ही कभी पंजाब की बात की तथा न ही कभी सिखों की। वह सिर्फ अपने और अपने परिवार के लिए ही सब कुछ मांगते रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News