हल्की बारिश से लुढ़का पारा, सुबह-शाम ठिठुर रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 08:46 AM (IST)

लुधियाना(सलूजा): उत्तरी भारत में पश्चिमी चक्रवात का प्रभाव बढ़ते ही ठिठुरने वाली ठंडी ने दस्तक दे दी है। आज स्थानीय नगरी के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। अधिकतम तापमान का पारा 21.6 व न्यूनतम 8.4 डिग्री सैल्सियस रहा। 

सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 94 व शाम को 49 फीसदी रिकार्ड की गई। पी.ए.यू के मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के दौरान मौसम के मिजाज संबंधी बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि 12-13 दिसम्बर को कहीं कहीं पर बारिश और 13-14 दिसम्बर को सुबह व रात के समय घनी धुंध पडने के साथ ही अधिकतम तापमान का पारा 22 से 24 व न्यूनतम 4 से 6 डिग्री सैल्सियस तक रहेगा, जबकि हवा में नमी की मात्रा सुबह के समय 50 से 60 और शाम को 30 से 40 फीसदी तक रह सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News