एक बार फिर चर्चा में निगम की तहबाजारी ब्रांच का विवादित क्लर्क, हुई ये कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 02:15 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम की तहबाजारी ब्रांच का विवादित क्लर्क एक बार फिर चर्चा में हैं। यह मामला लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा द्वारा लगाए गए पोस्टरों से जुड़ा हुआ है। इसे लेकर भाजपा द्वारा जोन सी के एरिया में लगाए गए पोस्टर हटाने पर यह कहकर एतराज जताया गया है कि उसी एरिया में लगे आम आदमी पार्टी के पोस्टर नहीं हटाए गए।

इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत ऊपर तक पहुंचने के बाद नगर निगम कमिश्नर ने गलत तरीके से इंस्पेक्टर का चार्ज संभाल कर बैठे उक्त क्लर्क की तहबाजारी ब्रांच से छुटटी करते हुए जोन डी आफिस में लगा दिया गया है। जिसकी जगह संजीत कुमार को जोन सी का चार्ज दिया गया है और जोन डी में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह को तहबाजारी ब्रांच में लगाया गया है।

जोन सी के प्रति खास लगाव को लेकर खड़े हो रहे सवाल

उक्त क्लर्क के जोन सी के प्रति खास लगाव को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि इस क्लर्क को रेहड़ी वालों से अवैध वसूली करने के आरोप में विधायकों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पूर्व कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल द्वारा जोन डी की रिसेप्शन पर बिठाया गया था। लेकिन कुछ देर बाद जुगाड़ लगाकर यह क्लर्क जोन डी की तहबाजारी ब्रांच का इंचार्ज बन गया। यहां स्टोर में बैठकर शराब पीने को लेकर शिकायत मिलने पर विधायक गुरप्रीत गोगी व पूर्व कमिश्नर शेना अग्रवाल द्वारा चेकिंग करने के बाद भी कार्रवाई करने की बजाय उक्त कर्लक को जोन ए की तहबाजारी ब्रांच में लगा दिया गया। जहां से यह कलर्क वापिस जोन सी पहुंच गया और पहले आधा व फिर जोन  की तहबाजारी का चार्ज लेने में कामयाब हो गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News