नगर निगम में तैनात कर्मी की मौ/त, कार्रवाई में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 05:38 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना लाडोवाल के अधीन आते कुत्तवेवाल गुजरा में नगर निगम के कूड़ा डंप पर एक जे.सी.बी. मशीन के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस बारे में जानकारी देते हुए थानेदार विक्रमजीत सिंह ने बताया कि गांव कुत्तवेवाल गुजरा में नगर निगम का कूड़ा डंप है। यहां पर शहर का सारा कूड़ा फेंका जाता है और वहां एक जे.सी.बी. मशीन द्वारा कूड़े को आसपास किया जाता है। इसी दौरान जे.सी.बी. ड्राइवर रण सिंह (56) वासी गोपाल नगर अपनी ड्यूटी पर कूड़े को पीछे कर रहा था। इसी दौरान उसकी हार्ट अटैक होने से मौत हो गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मृतक ड्राइवर की लड़के सुखदीप सिंह की शिकायत पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here