पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, विदेशों में कोरियर भेजने की आड़ में करता था यह काम

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 05:08 PM (IST)

जगराओं : पंजाब पुलिस द्वारा नशा विरोधी चलाई मुहिम को उस समय सफलता मिली जब नवदीप सिंह इंचार्ज सी.आई.ए स्टाफ जगराओं की अगवाई अधीन एस.आई अंग्रेज सिंह की टीम द्वारा 200 ग्राम अफीम सहित कोरियर के माध्यम से विदेशों में भेजने वाले एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी सांझा करते डी.एस.पी सतविन्द्र सिंह विर्क व सी.ई.ए स्टाफ के इंचार्ज इंसपैक्टर नवदीप सिंह पटी द्वारा जानकारी सांझी करते बताया गया कि स्टाफ के ए.एस.आई अंग्रेज सिंह अपने साथी पुलिस कर्मचारियों के साथ इलाके में गशत दौरान मेन तहसील चौक जगराओं मौजूद थे तो सूचना मिली कि एम.एस.जी वल्ड वाइड इंटरनैशनल कोरियर जगराओं जिसका मालिक अविनाश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी नूरपुर बाजार धर्मकोट, जिसके पास एक अज्ञाज व्यक्ति अपने आप को साहेब पुत्र अमरीक सिंह निवासी काऊंके कलां पिछले काफी समय से कनाडा में जस्सी गिल नाम के व्यक्ति को कोरियर में अवैध वस्तु भेजता है।

अगर उक्त कोरियर वाले व्यक्ति से डिटेल में पता किया जाए तो अंतरराष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश किया जा सकता जिस पर एस.आई अंग्रेज सिंह ने मुखबिरर की सूचना के आधार पर अज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को साहेब पुत्र अमरीक सिंह निवासी काऊंके कलां के मामला नं 11 मार्च 2023 ए/डी 419 आई.पी.सी थाना सिटी जगराओं दर्ज रजिस्टर करवाया था व इस मामले की जांच दौरान 20 मार्च पुलिस को अपने खूफिया सोर्स से मिली जानकारी व जांच दौरान यह बात सामने आई है कि स्विफ्ट कार सफेद रंग मालिक लखवीर सिंह पुत्र गज्जन सिंह निवासी गांव हांस कलां जिला लुधियाना के नाम पर है। जिसका इस्तेमाल इसका लड़का किरपालजीत सिंह पार्सलों के माध्यम से नशीले पदार्थों की सप्लाई करने के लिए करता है। जिसने पिछले कुछ वर्षों में नशे की कई खेप कोरियर के माध्यम विदेश में सप्लाई की हैं।

मामले में बतौर मुख्य आरोपी नामजद किया गया था। 21 मार्च को एस.आई अंग्रेज सिंह सहित ने दौरान तफतीश बस अड्डा चौकीमान से किरपालजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र लखवीर सिंह पुत्र सज्जन सिंह निवासी गांव हांस कलां जिला लुधियाना को सहित स्विफ्ट कार रंग सफेद के गिरफ्तार किया व उसके कब्जा में ली गई कार स्विफ्ट से 200 ग्राम अफीम बरामद की गई है। जिस पर मामले उक्त में बढोतरी कर एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य जानकारी देते सी.आई.ए स्टाफ बारे ने बताया कि पूछताछ दौरान 23 मार्च को आरोपी किरपालजीत सिंह उर्फ विक्की के ब्यानों के आधार पर उसके साथी नासिर निवासी पक्खोवाल को आरोपी नामजद किया गया है और पकड़े गए आरोपी किरपालजीत सिंह को अदालत में पेश करने का तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News