Video: कपड़ा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करीब 300 दमकल गाड़ियां मौके पर
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 02:48 PM (IST)
लुधियाना (अनिल): थाना मेहरबान अधीन पड़ते सिरा रोड पर गत रात दीवान निटवियर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार गुरवार रात फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक आग लग गई, जिसके बाद मजदूरों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
आग लगने के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं फायर ब्रिगेड अफ़सर सृष्टि नाथ शर्मा ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री पूरी तरह जलकर तबाह हो गई।
अभी तक दमकल विभाग की 300 से ऊपर गाड़ियां आ चुकी हैं लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही। आग लगने के कारण खस्ताहाल इमारत के सभी पिल्लर उखड़ गए हैं। यहां तक कि नवांशहर, समराला व खन्ना के आसपास के कई शहरों के फायर टेंडर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।